Breaking
Wed. Jan 8th, 2025

बल्ह विधायक के कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी छोड़ थामा भाजपा का दामन

भाजपा में जाने वाले युवा बोले कांग्रेस में चाटुकारिता का है बोलबाला, युवाओं का नहीं है कोई भविष्य

पवन देवगन ठाकुर

नेरचौक, 05 जनवरी :

प्रदेश कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों से दुखी होकर आज बल्ह विधानसभा क्षेत्र के बैहना गाँव के शुभम वालिया, अजय वालिया, आर्यन धीमान व मोहित ने विधायक इंद्र सिंह गाँधी के समक्ष कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया। बल्ह विधायक इन्द्र गांधी ने भाजपा पट्टिका पहनाकर सभी का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। इस अवसर पर शुभम वालिया ने कहा की भाई भतीजावाद व चाटुकारों से घिरी कांग्रेस सरकार में युवाओं का कोई भविष्य नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि बल्ह विधायक इंद्र सिंह गाँधी पूरे प्रदेश में एक साफ सुथरी वाली छवि के एक ईमानदार व जमीन से जुड़े नेता हैं और हमेशा युवा व गरीबों के लिये रात दिन काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बल्ह विधायक आम जन मानस की छोटी से छोटी समस्यायों पर भी ध्यान देते हैं तथा हर समय अपनी जनता व कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं। यही कारण है कि वह कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आये हैं। उन्होंने कहा कि हम बल्ह विधायक का पूरे तन मन धन से साथ देकर बल्ह में भाजपा को और मजबूती प्रदान करेंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *