पवन देवगन ठाकुर
(मुख्य संपादक)
सुन्दरनगर राज्य स्तरीय नलवाड़ एवं देवता मेला 2022 में सांस्कृतिक संध्याओं में कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए कलाकारों के चयन हेतु शनिवार 12 मार्च से उपमण्डल में ऑडिशन आरम्भ हो गए। चयन प्रक्रिया 14 मार्च तक जारी रहेगी। ऑडिशन सामुदायिक भवन सुन्दरनगर में प्रातः 10ः00 बजे से आरम्भ होंगे।
यह जानकारी देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम उप-समिति के संयोजक एवं उपमण्डलाधिकारी धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि ऑडिशन के पहले दिन शनिवार को सुन्दरनगर, सदर मंडी, नाचन और बल्ह उपमंडल के कलाकारों के ऑडिशन लिए गए। चयन प्रक्रिया में पहले दिन कुल 51 कलाकारों ने भाग लिया जिसमें सुन्दरनगर के 40, मण्डी के 5, नाचन के 1 व बल्ह के 5 कलाकारों ने चयन प्रक्रिया में अपनी प्रतिभा दिखाई।
च्चयोट,गोहर, करसोग और सरकाघाट के कलाकारों के ऑडिशन 13 मार्च को लिए जाएंगे जबकि 14 मार्च को प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन होंगे।
इन ऑडिशन में जज के तौर पर गीत-संगीत व कला संस्कृति क्षेत्र की प्रतिष्ठित विभूतियों को रखा गया है जिसमें भगत राम कौण्डल संगीत कला प्रध्यापक एम एल एस एम सुन्दरनगर,, ललीता कुमारी प्रवक्ता संगीत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव,, सुरेन्द्र शर्मा पत्रकार,, बलविन्द्र सोढी पत्रकार शामिल हैं।