Breaking
Sat. Jan 31st, 2026

नव वर्ष के पहले ही दिन बंजार के तांदी गाँव में भीषण अग्निकांड से मची चीख पुकार

17 मकान,6 गौशालाएं व देवता का भंडार हुआ स्वाह, लगभग 10 करोड़ की संपत्ति हुई खाक

दमकल विभाग,प्रशासन व विधायक सुरेन्द शौरी सहित कई सामाजिक सगंठन घटनास्थल पर मौजूद

पवन देवगन ठाकुर

बंजार,01 जनवरी : नववर्ष 2025 के पहले दिन ही जिला कुल्लू के बंजार के गाँव तांदी (जीभी) में हुए भीषण अग्निकांड से चारों तरफ हाहाकार मच गई। जानकारी के अनुसार दोपहर बाद लगभग 3 बजे दिलीप सिंह पुत्र हिम्मत राम गाँव तांदी की गौशाला में अचानक आग लग गई। आग बेकाबू होकर रिहायशी मकानों में फैल गई जिससे लगभग 17 घर व 6 गौशालाएं पूर्णतः जलकर नष्ट हो चुके है। आगजनी में देवता शेषनाग जीभी का भंडार भी पूर्णतः जल गया है। स्थानीय पटवारी के अनुसार आगजनी में अब तक लगभग 10 करोड़ की संपति के नुकसान का अनुमान है।

वहीं आग पर पूरी तरह से काबू होने के बाद ही पूरे नुकसान का पता चलेगा। गनीमत यह रही कि फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। मौके पर उपमंडलाधिकारी बंजार व नायब तहसीलदार बंजार ने घटना स्थल का जायजा लिया तो वहीं कई सामाजिक संगठनों के लोग व स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी घटनास्थल पर मौजूद थे।

 

विभाग ने पीडितों को 15-15 हज़ार रुपये प्रत्येक अग्रिम राशि व कंबल,बर्तन किट व तिरपाल बांटे गए। अग्निशमन कर्मचारी व स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने के प्रयास जारी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *