इन्द्र सिंह गांधी ने बच्चों के कार्यक्रम के लिए 21 हजार रुपये व स्कूल के निर्माण के लिए की 2 लाख देने की घोषणा
नलसर पंचयात के उपप्रधान विनोद ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में हुए शामिल
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक, 04 जनवरी : सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय नलसर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक बग्गी की प्रबन्धक आरती धीमान की अध्यक्षता में किया गया तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपप्रधान नलसर पंचायत विनोद ठाकुर समारोह का हिस्सा बने। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

उपरांत उसके मुख्य अध्यापक काकू राम भारद्वाज ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सभी को अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि विधायक इंद्र सिंह गांधी ने नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा पेश सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं प्रेरणादायक नाटय रूपांतरण के बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना करते हुए कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कार युक्त शिक्षा बच्चों को प्रदान की जाती है जिसके लिए समिति बधाई की पात्र है।

उन्होंने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। विधायक ने स्कूल निर्माण के अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की तथा अपनी ऐछिक निधी से 21 हजार रुपए की राशि बच्चों को भेंट की। इस अवसर पर बल्ह नेरचौक भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, स्थानीय पंचायत के प्रधान जिंदर कुमार, प्रबंधन समिति के संरक्षक नरपत राम वर्मा, अध्यक्ष गुरुदेव गुलरिया, प्रबंधक चेतराम, कोषाध्यक्ष केशव ठाकुर, सदस्य सुनील, सुरेंद्र, बिमला, ज्योति, बच्चों के अभिभावकों सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
![]()
सम्मानित होने वाले बच्चों में वेदांश, श्रव्य, उर्वशी, परणिका, कनिका, अर्णव, तमन्ना, नव्या, यशपाल, भूमिका, श्रेया, राधिका, तुषार, विशाखा, दीपिका, अर्पिता, धैर्य, नीलाक्ष, सवारिका, रियांश, दिव्यांशी, निवृत्ति, सनाया, प्रियांशु, काव्य, पारुल, पर्व, अवनिष्क, वाणी, वैभव, अराध्या, अंजलि, हिमांशु, अमन, शिवांश, निवेदिता, गुंजन, संजना, यश, नमन, आदित्य, शिवानी, मन्नत आदि शामिल रहे।

