पवन देवगन ठाकुर,सुन्दरनगर
(मुख्य संपादक)
पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने अब हिमाचल प्रदेश में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। अपने 2 दिवसीय हिमाचल दौरे पर पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कांग्रेस और भाजपा के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की तो कांग्रेस के तेजतर्रार युवा नेता मनीष ठाकुर व मंडी जिला के महादेव वार्ड के जिला परिषद सदस्य जसवीर सिंह ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दल बल के साथ आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताया है और आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने उनका टोपी और पटका पहनाकर स्वागत किया।
बता दें कि जसवीर सिंह नाचन विधानसभा क्षेत्र के महादेव वार्ड के रहने वाले हैं और उन्होंने भारी बहुमत से जिला परिषद का निर्दलीय चुनाव जीत कर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशियों को पछाड़ा था, जिसके बाद जसवीर सिंह चर्चा में आए थे।लेकिन दोनों ही दलों में कोई कोई भी तवज्जो न मिल पाने के कारण जसवीर सिंह ने अब कांग्रेस का साथ छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
जसवीर सिंह के आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में खलबली मच गई है। वहीं उनके द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उनके समर्थकों में भी भारी खुशी देखने को मिल रही है। समर्थकों का कहना है नाचन पहुंचते ही जसवीर सिंह का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया जाएगा।