*पवन देवगन ठाकुर*
सुन्दरनगर,5 अप्रेल: कल 6 अप्रेल से शुरू हो रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला के लिए देवी देवताओं का आगमन हिमाचल के दिल, सुन्दरनगर मे हो गया है। देवी देवताओं के स्वागत सत्कार के लिए सुन्दरनगर शहर मे प्रशासन तथा सुकेत सर्व देवता कमेटी ने तैयारियां पुरी कर दी है। जानकारी देते हुए डॉ अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बताया कि आज पुर्व की भांति पुरानी परम्परा का निर्वहन करते हुए उपमंडलाधिकारी सुन्दरनगर धर्मेश रामोत्रा,उनकी धर्मपत्नी अनुराधा रामोत्रा तथा सुकेत सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष डॉ अभिषेक सोनी ने चांबी जाकर सर्व प्रथम मूल मांहूनाग जी बखारी कोठी करसोग का स्वागत किया ।
उसके उपरांत बड़ा देव कमरुनाग जी रोहाण्डा, बडेयोगी मडयुनी, देव महासू बखरास, माहूँनाग जी शडोट, माहूँनाग जी स्यांजी, बाला टिक्का मझरोट, शितला माता चांबी तथा वहां उपस्थित सभी देवी देवताओं का स्वागत किया। देव कमेटीयो द्वारा उपमंडलाधिकारी, तहसीलदार तथा प्रधान सुकेत देवता कमेटी को देव चादर भेट कर अभिनंदन किया गया। वहीं कल सुबह 10 बजे देवी राजराजेश्वरी महामाया जी के दिव्य त्रिशूल का आगमन देव बाला टिक्का जी हलेल के साथ होगा तथा इनका स्वागत तहसील कार्यालय के बाहर थड्डे पर किया जाएगा।
उपमंडलाधिकारी अधिकारी सुन्दरनगर तथा मेला चेयरमैन श्री धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि राज्य स्तरीय देवता मेला मे देव परम्परा का निर्वहन पुर्व भी भांति किया जाएगा तथा देवी देवताओं के कारदारो की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा तथा प्रशासन की ओर से किसी तरह से कोई कमी नहीं रखी जा रही है। मेला कमेटी ने देवी-देवताओं के स्वागत के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए है।