बच्चों ने दादा-दादी व नाना-नानी के सम्मान में किये कार्यक्रम प्रस्तुत
मुख्यातिथि प्रसिद्ध समाजसेवी राजा ठाकुर ने 21000 व प्रेस क्लब प्रधान सुरेन्द्र शर्मा ने दी 11000 रुपये की सहयोग राशी
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर, 23 दिसम्बर :
उपमंडल सुंदरनगर के कपाही स्थित आरकेएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को ग्रांड पेरेंट्स डे मनाया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार महासंघ के राज्य निदेशक एवं समाजसेवी राजा ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि तथा प्रेस क्लब सुंदरनगर के प्रधान सुरेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन हरि सिंह ठाकुर, निदेशक कर्म सिंह ठाकुर, प्रधानाचार्य वीरेंद्र भारती, एसएमसी प्रधान किरण ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि सहित सभी प्रेस क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समारोह में बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हें बच्चों द्वारा दादा-दादी और नाना-नानी के सम्मान व स्वागत में बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अपने संबोधन में प्रेस क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने स्कूल प्रबंधन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों का भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू करवाएं। वहीं समाजसेवी राजा ठाकुर ने कहा कि आकेएम स्कूल क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा देने में अव्वल माना जाता है। यहां पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बेहतर इंसान बनाने के लिए शिक्षकों के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने बच्चों का आवाहन किया कि वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। मुख्यातिथि ने होनहार बच्चों को पुरुस्कार देकर नवाज। वहीं प्रेस क्लब के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा ने बच्चों के कार्यक्रम से खुश होकर उन्हें 11000 रुपये तथा समाजसेवी राजा ठाकुर ने 21000 रुपये दिए साथ ही राजा ठाकुर ने अगली वर्ष के लिए स्कूली बच्चों, स्टाफ व अभिभावकों के लिए स्कूल परिसर में मंडयाली धाम का आयोजन अपनी ओर से करवाने की भी घोषणा की। स्कूल प्रिंसिपल वीरेन्द्र भारती, संस्थापक कर्म सिंह ठाकुर सहित प्रबंधक कमेटी व स्टाफ ने सफल आयोजन के लिए मुख्यातिथि व समस्त अभिभावकों का धन्यबाद किया।