Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला मे बजनतरी प्रतियोगिता शुरु… देवधुनों से गुंजायमान हुआ मेला ग्राउंड,,बजनतरी दलों में दिखा इस बार भारी उत्साह,,,

पवन देवगन ठाकुर।
(मुख्य संपादक)

सुन्दरनगर,8 अप्रेल:
राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला के तीसरे दिन बजन्त्री प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया। जानकारी देते हुए डॉ अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बताया कि आज देवता मेला मे बजनतरी प्रतियोगिता देव बेल का आयोजन किया गया जिसमें
जितेंद्र शर्मा अध्यक्ष नगर परिषद सुंदरनगर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।

प्रोफेसर एच एस वनयाल वाइस चांसलर अभिलाषी विश्वविद्यालय, गंगा राम प्रधान देवता कमेटी चांबी तथा प्रविण अग्रवाल प्रधान व्यापार मंडल सुन्दरनगर  ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। बजनतरी प्रतियोगिता के लिए कुल 25 बजनतरी समुहो ने भाग लिया है जिसमें देव बजनतरी बेल मे 6 तथा देव बजनतरी नाटी मे 19 बजनतरी समुह भाग ले रहे हैं।

आज देव बजनतरी दलों मे देवी नैणा उग्रतारा कठवाड, श्री महामाया महाकाली टांवा, देव बाला कामेश्वर जी छजवार, देव बाला टिक्का जी हलेल, देवी नैणा भगवती वैहना तथा कोयला भगवती राजगढ़, शुकदेव मुनि सुन्दरनगर, बाडा़ देव भनवाड, अम्बिका महामाया कथवाडी, देवी महाकाल सकोदरी के दलों ने भाग लिया। इस वर्ष देव बजनतरी टोलियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा सभी दलों के मध्य कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मे मोहन शर्मा, बी डी शर्मा एवं प्रदिप जी रहे। कल 9 अप्रेल को बजनतरी प्रतियोगिता का दूसरा भाग आयोजित किया जाएगा। वहीं आज से देव साज सजा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें सुन्दरनगर से पार्षद ललिता ठाकुर तथा अन्जू कमलेश गुप्ता सिओ, प्रेम सिंह, सपना कुमारी, योगेशवरी ठाकुर निर्णायक की भुमिका निभा रहे हैं। कल मेला के चौथे दिन सभी विजेताओं तथा प्रतिभागियों को ईनाम राशि तथा स्मृति चिन्ह से मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *