पवन देवगन ठाकुर।
पांच दिवसीय राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 2022 का समापन धुम धाम से सम्पन्न हो गया है। डॉ अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बताया कि मेले के दौरन देवी देवताओं के कारदारो देवलुओ तथा बजनतरीयो द्वारा अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। वही इस वर्ष सभी देवलुओ मे मेले मे उत्साह देखने को मिला। बजनतरी दलों की प्रतियोगिता में कांटे की टक्कर देखने को मिली। वहीं इस वर्ष मेला मे आए देवी देवताओं के कारदारो को राशन भी जन सहयोग से दिया गया। सुकेत सर्व देवता कमेटी सभी दानी सज्जनो,सुन्दरनगर प्रशासन, सुन्दरनगर की जनता, पत्रकार बन्धुओं तथा सभी देव कारदारो का आभार व्यक्त करते हैं। अगली वर्ष पुराने पंजीकृत देवी-देवताओं को मेले मे शामिल किया जाएगा। अगले वर्ष देव दवाहडी करसोग, माहूँनाग जी कोट करसोग , माहूँनाग जी शिरगल करसोग , शिव शंकर कोट करसोग तथा शिव शंकर चपनोट राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला मे शामिल होंगे ।