राजीव बहल ब्यूरो मंडी
29वें उपमंडल तथा जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के एक साथ 9 बच्चों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान में रहकर अपना दबदबा कायम किया है। इन सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बुधवार को एस.डी.एम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला स्तर में स्कूल के ध्रुव ठाकुर ने मैथ ओलंपियाड में द्वितीय, तरणप्रीत कौर ने सीनियर वर्ग में मैथ ओलंपियाड में प्रथम, कृष शर्मा और सूर्यांश ठाकुर ने जूनियर वर्ग की विज्ञान प्रशनोतरी में प्रथम, शिवम पराशर व केशव मरवाह ने सीनियर वर्ग विज्ञान प्रशनोतरी में द्वितीय, आयुश भारद्वाज ने उपमंडल जूनियर वर्ग की विज्ञान गतिविधि में द्वितीय, मैत्री मरवाह ने सीनियर सैकेंडरी वर्ग की विज्ञान गतिविधि में उपमंडल स्तर में प्रथम और तन्मय शर्मा ने सीनियर वर्ग की विज्ञान गतिविधि में तृतीय स्थान पाकर स्कूल का नाम गौरान्वित किया है। इन सभी बच्चों को एस.डी.एम डॉ. मेजर विशाल शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, प्रधानाचार्य ओ.पी. ठाकुर व उप प्रधानाचार्या लता राणा ने इस शानदार उपलब्धि का श्रेय बच्चों, विज्ञान अध्यापकों व अभिभावकों को दिया। स्कूल की छात्रा शारदा मरवाह द्वारा भी इस मौके पर सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधत समिति से जनरल सैक्रेटरी विजय जम्वाल, अनीता नारंग, रोशन लाल शर्मा, ओमानंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
स्कूल में जमा दो में मैरिट में रहने पर विज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत शगुन को 40,000 व प्रमाण पत्र, खुशी कौशल को 20,000 हजार रूपए व प्रमाण पत्र तथा स्नेहा व मुस्कान को भी 10-10 हजार रूपए मिले हैं इन सभी बच्चों को भी एस.डी.एम डॉ. मेजर विशाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।