Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर की अगुवाई में सुन्दरनगर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन*

*पवन देवगन ठाकुर*
(मुख्य संपादक)

09 मई,सुन्दरनगर:
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सुंदरनगर ब्लॉक कांग्रेस ने पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोहनलाल ठाकुर की अध्यक्षता में सुंदरनगर में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश के युवाओं व बेरोजगारों के साथ नौकरियों के नाम पर खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के साथ जेओए व पुलिस भर्ती में पेपर लीक कर जिस तरह का खिलवाड़ किया उससे प्रतीत होता है कि सरकार रोजगार के नाम पर लोगों को ठग रही है। जिस तरह सरकार के नाक तले पुलिस भर्ती में पेपर लीक हुआ है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार युवाओं के प्रति कितनी गंभीर है।


पूर्व विधायक ने कहा कि यह सारा घोटाला सरकारी व प्रदेश अफसरशाही का नाकामी की वजह से हुआ है जिसकी कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जिस के कारण रोज प्रदेश में गंभीर अपराध हो रहे हैं।


प्रदेश में नशे का जाल बिछ रहा है, जिन्हें प्रदेश सरकार रोकने में पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है। इन सभी बातों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए प्रदेश सरकार के नेता झूठी घोषणाएं कर रहे हैं, जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं है।


सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ मतभेद कर रही है और बाहरी राज्यों से लोगों की नौकरियों में भर्ती की जा रही है तथा यह नौकरियां लाखों रुपए में बेची जा रही है। प्रदेश में नौकरी में सरकार द्वारा धांधली से पेपर लीक करवा कर अपने कुछ लोगों को फायदा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है तथा पकड़े जाने पर लोगों का ध्यान हटाने के लिए टेस्ट कैंसिल किए जा रहे हैं जो कि प्रदेश के सभी बेरोजगार नौजवानों के साथ अन्याय है। बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए फीस सरकार द्वारा ली जा रही है और बाद में नौकरी की भर्ती को रद्द कर दिया जाता है क्योंकि सरकार को यह पता होता है कि हमारी पार्टी के लोग नौकरियों पर नहीं लग रहे हैं इसलिए सरकारी नौकरी पर लगाने के लिए नौकरियों में धांधली करवा रही है जिसके लिए आज ब्लॉक कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल को सुंदरनगर उपमंडलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *