राजीव बहल ब्यूरो मंडी
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिन जोगिंदर नगर में भी धूमधाम से मनाया गया। अनुयायियों ने सुबह काली माता मंदिर में उनकी लंबी आयु के लिए विशेष पूजा अर्चना की। इस बारे जानकारी देते हुए ऑर्ट ऑफ लिविंग जोगिंदर नगर इकाई के संयोजक संजीव महंत ने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा श्री श्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में जोगिंदर नगर अस्पताल में फल व जूस वितरण किया गया।
आर्ट ऑफ लिविंग के संयोजक संजीव महंत ने बताया कि विश्वभर में श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिन श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है। देश के प्रमुख शहरों में लाखों की संख्या में अनुयायियों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।इस दौरान शारदा,आशीष अवस्थी,विपिन शर्मा भी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।