राजीव बहल ब्यूरो मंडी
नगर परिषद जोगिन्दर नगर के तहत नजदीक सेंट्रल स्टोर के पास लोक निर्माण विभाग की जमीन से विस्थापित होने जा रहे 14 स्ट्रीट वैंडर्स को राम लीला मैदान के एक किनारे पर बसाया जाएगा।
इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना के तहत सेंटर स्टोर के पास लोक निर्माण विभाग की जमीन से प्रभावित होने जा रहे 14 रेहड़ी-फड़ी विक्रेताओं को अब राम लीला मैदान में बसाया जाएगा। उन्होने बताया कि कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद की अध्यक्षता में आयोजित स्ट्रीट वैंडर्स समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने नगर परिषद के हवाले से बताया कि जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र में 45 रेहड़ी-फड़ी विक्रेता कार्यरत हैं। जिनमें से 14 पथ विक्रेता माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना के तहत सेंट्रल स्टोर के पास लोक निर्माण विभाग की जमीन से विस्थापित होने जा रहे हैं। ऐसे में बैठक में इन सभी 14 पथ विक्रेताओं को राम लीला मैदान में बसाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस स्थान को वेंडिंग जोन घोषित करने का भी निर्णय इस शर्त के साथ लिया गया कि इस स्थान पर केवल रेहड़ी लगाने की ही अनुमति प्रदान की जाएगी तथा किसी प्रकार का कोई पक्का निर्माण नहीं किया जायेगा।
इस बैठक में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल के अतिरिक्त नगर परिषद की अध्यक्षा प्रेरणा ज्योति, उपाध्यक्ष प्यार सिंह, तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा, मिशन मैनेजर एनयूएलएम डॉ. अरूण कुमार, सहायक अभियन्ता एसके नाग, इशान ठाकुर, पार्षद शिखा, कनिष्ठ अभियन्ता एमसी शशी भूषण सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रभावित स्ट्रीट वैंडर्स मौजूद रहे।