नाचन विधायक भ्रष्टाचारियों के साथ संलिप्त
सुभाष आहलुवालिया नेरचौक ,
भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने में पूरी तरह से विफल रही है । प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान नहीं करना चाहती है । क्योंकि जिस तरह से पिछले साढे 4 वर्षों में प्रदेश के लाखों युवाओं से रोजगार प्रदान करने के लिए जो भी भर्तियां की गई और जिन की प्रवेश परीक्षाएं ली गई उन सभी की नियुक्तियां किसी न किसी कारण नहीं हो पाई है। अधिकतर प्रवेश परीक्षाओं के पेपर लीक होने और कुछ भर्तियों के मामले कोर्ट में पहुंचने से भर्ती के सभी मामले लटके पड़े हैं । जिस सब के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार का झांसा ही देना चाहते है क्योंकि रोजगार प्रदान करने के बाद सरकार को लाखों करोड़ों रुपए बजट का होना आवश्यक है। जबकि सरकार का खजाना पूरी तरह से खाली है और ऋण लेकर सरकार चलाई जा रही है।
युवा कांग्रेस मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजीव डोगरा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश की उन्होंने कहा कि कोरोना काल से पहले आर्मी की भर्ती हुई थी जिसकी लिखित परीक्षा तक सरकार नहीं करवा पाई है। प्रदेश सरकार सिर्फ अपने चहेतों को बैक डोर एंट्री प्रदान कर कुछ भर्तियां कर रही है । इसमें भी अभी हाल ही में मल्टी टास्क वर्कर की जो भर्तियां की जा रही है उसमें नाचन विधानसभा में 27 मई को साक्षात्कार के लिए सभी को बुलाया गया था।
लेकिन उसको भी रद्द कर दिया गया है। नाचन के विधायक अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के कई मामलों में भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और कई अन्य मामलों में भी जांच की जाए तो उसमें भी पूरी तरह से भ्रष्टाचार के मामले सामने आएंगे जिन दावो को लेकर भाजपा सत्तासीन हुई थी उनको पूर्ण करने में भी पूरी तरह से नाकामयाब हुई है। सड़कों की हालत दयनीय है ,लावारिस पशुओं के झुंड सड़कों पर घूम रहे हैं और बेरोजगार रोजी-रोटी की तलाश में इधर उधर भटक रहा है महंगाई चरम सीमा पर है। संजू डोगरा ने कहा कि नाचन विधानसभा को मौजूदा विधायक द्वारा क्षेत्रवाद में बांट दिया है नाचन के विकास को गति प्रदान करने में विधायक पूरी तरह से नाकामयाब रहे हैं । उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा के झांसे में न आकर पूरी तरह से सत्ता परिवर्तन के मूड में है। आने वाले चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी और जनता को राहत प्रदान करेगी।
संजू डोगरा ने कहा कि नाचन में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एकजुटता से कार्य करेगा और जिस भी व्यक्ति को टिकट मिलेगा उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करेगा जिससे कांग्रेस के उम्मीदवार को रिकॉर्ड जीत हासिल होगी । विश्रामगृह बग्गी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संजू डोगरा के साथ ओमप्रकाश वरिष्ठ उपाध्यक्ष काग्रेस कमेटी, रूपलाल डोगरा सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर, सेवक राम एक्स सर्विसमैन अध्यक्ष , रीता देवी पूर्व प्रधान ढाबण पंचायत ,भूपेंद्र वालिया पूर्व उपप्रधान कनैड पंचायत, संतराम सचिव कांग्रेस कमेटी, विजय उपाध्याय अध्यक्ष इंटक,चिंताराम उपाध्यक्ष इंटक ,नंदलाल उपाधक्ष नाचन कांग्रेस, श्यामलाल अध्यक्ष महूनाग कमेटी छात्र, राजीव कुमार त्यागी समन्वयक ,अशु डोगरा सचिव इंटक , बंसीलाल पूर्व अध्यक्ष अपर बैहली पंचायत, रोहित ठाकुर सचिव जिला युवा कॉन्ग्रेस सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

