राजीव बहल जोगिंदर नगर
जोगिंदर नगर के गुरुकुल पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूल सदनों का चयन किया गया जिसमें लिबर्टी सदन के लिए जमा एक की तनिषा को हेड गर्ल तथा जमा दो के दीक्षित को हेड ब्वॉय चुना गया वहीं शिवांगी को गैलेंट्री सदन की हेड गर्ल तथा मृणल को हेड ब्वॉय पद की कमान सौंपी गई। ग्लोरी सदन से अक्षिता को हेड गर्ल तथा गीतानंद को हेड ब्वॉय चुना गया वहीं हार्मनी सदन के लिए अवनि को हेड गर्ल तथा शिवम को हेड ब्वॉय की कमान सौंपी गई।स्कूल कैप्टन की जिम्मेवारी वरुण को दी गई।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने सभी नवनियुक्त विद्यार्थियों को बधाई दी साथ ही उनसे अपने पद पर रहते हुए उसकी गरिमा बनाए रखने की अपील भी की ।इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के साथ प्रबंधन कमेटी सदस्य भी उपस्थित रहे।

