राजीव बहल ब्यूरो मंडी
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के दसवीं से जमा 2 के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया तथा व्यसनों से दूर रहने के लिए लोगों को प्रेरित किया वहीं नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर बना कर नशे के दुष्प्रभावों बारे संदेश दिया।
गुरुकुल स्कूल के संध्या, तनिषा, वरुण,अवनि, कार्तिके,गीता आनंद, शिवांगी, गीतानंद,शिवम, धान्या,अंकित तथा सेजल ने जोगिंदर नगर के बस स्टैंड, गांधी वाटिका, बिलिंग कॉम्प्लेक्स तथा लक्ष्मी बाजार में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को शराब, बीड़ी, गुटखा आदि से दूर रहने की हिदायत दी। बच्चों द्वारा बहुत ही शानदार अंदाज में तंबाकू से होने वाली बीमारियों का बहुत सुंदर मंचन किया गया। इसे लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया गया। इस मौके पर जोगिंद्रनगर नगर परिषद की अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति तथा वार्ड नं 3 के पार्षद राजीव कुमार भी मौजूद रहे।