राजीव बहल ब्यूरो मंडी
सार्वजनिक पुस्तकालय जोगिन्दर नगर के लिये रोटरी संस्था जोगिन्दर नगर ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं की सुविधा के लिये 5 प्रतियोगी पत्र-पत्रिकाएं भेंट की हैं। रोटरी संस्था के असिस्टेंट गर्वनर अजय ठाकुर ने सार्वजनिक पुस्तकालय संचालन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा को आज यह पत्र-पत्रिकाएं भेंट की।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि रोटरी संस्था ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये सार्वजनिक पुस्तकालय जोगिन्दर नगर को 5 विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं का एक सेट भेंट किया है। जिसमें प्रतियोगिता दर्पण, कंपीटीशन सक्सेस रिव्यु, जीके टूडे, इयर बुक व प्रबुद्ध भारत पत्रिका शामिल है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता दर्पण एक वर्ष के लिये, कंपीटीशन सक्सेस रिव्यु व जीके टूडे की तीन-तीन प्रतियां दो वर्ष के लिये, इयर बुक जीवन भर के लिये व प्रबुद्ध भारत पत्रिका की एक प्रति तीन वर्ष के लिये उपलब्ध करवाई है।
एसडीएम ने रोटरी संस्था द्वारा सार्वजनिक पुस्तकालय जोगिन्दर नगर के लिये प्रतियोगी पत्र-पत्रिकाएं भेंट करने के लिये धन्यवाद व्यक्त किया तथा कहा कि उनके इस सहयोग से जोगिन्दर नगर के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में ओर अधिक सुविधा होगी।
-000-