राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगेंद्रनगर में पुलिस द्वारा 400 ग्राम चरस के दो मामलों में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
जोगेंद्रनगर पुलिस के एएसआई पवन कुमार की अगुवाई में घटासनी बरोट सड़क पर नाकाबंदी के दौरान यह कामयाबी हासिल की है। पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के प्रभारी प्रीतम जरियाल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार व रविवार जोगेंद्रनगर पुलिस की टीम में शामिल एएसआई पवन कुमार,एएसआइ अमर सिंह, आरक्षी संजीव, प्रवीण,भूप सिंह तथा विनीत जब घटासनी बरोट सड़क पर नाकाबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी ले रहे थे। तभी बाइक सवार 20 वर्षीय श्याम सिंह निवासी कोटली, 22 वर्षीय मृदुल पराशर निवासी धर्मपुर जिला मंडी से पुलिस ने तलाशी के दौरान 176 ग्राम चरस बरामद की।
दूसरे मामले में पुलिस ने कार सवार अश्वनी कुमार निवासी पसलहार जोगेंद्रनगर जिला मंडी से 224 ग्राम चरस बरामद कर सलाखों के पीछे धकेला है। मामले की जांच कर रहे एएसआइ पवन कुमार ने बताया कि चरस के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने एक कार व बाइक भी कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।
पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि दोनों मामलों की छानबीन जारी है।उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार तीनों अरोपितों को कल सोमवार न्यायालय में पेश किया जाएगा।