Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

एसडीएम की अध्यक्षता में आयोति हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक, पंचकर्म चिकित्सा पर दिया जोर

रोगी कल्याण समिति आयुर्वेदिक अस्पताल जोगिन्दर नगर का 4 लाख 33 हजार का बजट पारित

राजीव बहल जोगिंदर नगर

राजकीय वृत आयुर्वेदिक चिकित्सालय जोगिन्दर नगर की रोगी कल्याण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा की अध्यक्षता में हर्बल गार्डन के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जहां वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को पारित किया गया तो वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये अनुमानित खर्चों पर भी विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
बैठक में रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने जोगिन्दर नगर आयुर्वेदिक अस्पताल में लोगों की सुविधा के लिये पंचकर्म चिकित्सा पद्धति शुरू करने पर अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि जोगिन्दर नगर पर्यटन की दृष्टि से एक अहम स्थान है, ऐसे में बड़ी संख्या में पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के लिये लोगों को आकर्षित किया जा सकता है। उन्होंने अस्पताल में शुरू की गई पंचकर्म चिकित्सा पद्धति बारे व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को भी कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

बैठक में पंचकर्म चिकित्सा, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि की नई दरों को भी मंजूरी प्रदान की गई। जिसके तहत जहां पंचकर्म चिकित्सा के तहत अभ्यंग व स्वेदन सर्वांग के लिये 150 रूपये तो वहीं ड्राईविंग लाइसेंस के लिये चिकित्सा प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिये 200 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया। पंचकर्म के तहत ही अभ्यंग एकांग, स्वेदन एकांग, कटिवस्ति, जानुवस्ति, अनुवासन वस्ति, रक्तमोक्षण, पत्रपिंड, लेप इत्यादि के लिये 50 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त वमन, विरेचन, निरूह वस्ति, शिरोधारा, कायेसक, उतर वस्ति, उद्वर्तन के लिये 100 रूपये शुल्क लगेगा। बैठक में अस्पताल की विभिन्न जरूरतों को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये अनुमानित खर्चे को भी अनुमति प्रदान की गई।
बैठक का संचालन आरकेएस समिति के सदस्य सचिव एवं प्रभारी आयुर्वेदिक वृत चिकित्सालय जोगिन्दर नगर डॉ. गौरव शर्मा ने किया तथा विस्तृत रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत की।
इस अवसर पर डॉ. गौरव शर्मा के अतिरिक्त नगर परिषद की अध्यक्षा प्रेरणा ज्योति, उपाध्यक्ष प्यार सिंह, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. निशी शर्मा, भारतीय चिकित्सा पद्धति अनुसंधान संस्थान के प्रभारी उज्ज्वलदीप शर्मा, सहायक अभियन्ता राम लाल नायक, शिव कुमार, मदन लाल, सुरेश कुमार सहित समिति के अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *