दिशा पब्लिक स्कूल चौंतड़ा की सेजल ने प्रदेश भर में पाया 8वां स्थान
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगेंद्रनगर के चौंतडा की सेजल ठाकुर ने बिना कोचिंग सात घंटे की पढ़ाई कर बारहवीं साइंस संकाय में टाप टेन में जगह बनाई है। चौंतड़ा के निजी दिशा पब्लिक स्कूल की इस होनहार छात्रा ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सेजल के पिता प्यार चंद भारतीय सेना में कार्यरत हैं। सैनिक प्यार चंद भी अपनी बेटी की उपलब्धि से बेहद खुश हैं। माता शोभा देवी गृहणी हैं, जिन्होंने अपनी बेटी की उपलब्धि का श्रेय स्कूल प्रबंधन व अध्यापक वर्ग को दिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य पमल चौहान ने सेजल ठाकुर को बधाई दी है। 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है इसके लिए उसे स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
डाक्टर बनना हैं सेजल का सपना
जमा दो साइंस संकाय में टापर जोगेंद्रनगर के चौंतड़ा के टिकरी मुशैहरा गांव की सेजल का सपना डाक्टर बनना है। इसके लिए उसने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। दसवीं की परीक्षा में भी सेजल ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए और बारहवीं की परीक्षा में टाप टेन में जगह बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सेजल ठाकुर ने बताया कि रोजना सात घंटे की पढ़ाई कर उसने यह मुकाम हासिल किया हैं। सेजल ने बताया की डाक्टर बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना उसका सपना हैं।