पवन देवगन ठाकुर सुन्दरनगर
आज आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश के उप मण्डल सुन्दरनगर और संस्कृत महाविद्यालय सुन्दरनगर के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुन्दरनगर के लोकप्रिय युवा विधायक श्री राकेश जम्बाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
उनके साथ एसडीएम सुन्दरनगर श्री धर्मेश रामोत्रा, नगर परिषद अध्यक्ष श्री जितेंद्र शर्मा सहित अन्य 535 गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
बृद्ध आश्रम देहरी के बृद्ध लोगों में भी योग के प्रति अथाह जुनून देखने को मिला तथा इस मौके पर उन्होंने भी अपनी उपस्थिति अंकित की।
बता दें कि योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयुष विभाग पिछले एक माह से स्कूलों और उप मण्डल की सभी संस्थाओं में योग का अभ्यास करवा रहा था।
इस आयोजन में संस्कृत महाविद्यालय सुन्दरनगर का भी विशेष योगदान रहा।
उप मण्डलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुकर्मा शर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक श्री राकेश जम्वाल तथा संस्कृत महाविद्यालय प्रशासन तथा उपस्थित सभी प्रबुद्ध लोगों का धन्यवाद किया। डॉ सुकर्मा शर्मा ने आवाहन किया कि योग को योग दिवस तक सीमित न रखें बल्कि इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें और स्वस्थ एवं तंदरुस्त रहे।