विधायक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिन्दर नगर के प्रशिक्षणार्थियों से हुए रू-ब-रू
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि सेना भर्ती की अग्रिपथ योजना युवाओं के लिये कम उम्र में देश सेवा करने का एक सुनहरी अवसर प्रदान करेगी। सेना में अग्रिवीर बनकर युवा न केवल चार वर्ष के लिये देश सेवा कर पाएंगे बल्कि उन्हें आर्थिक तौर पर भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने युवाओं से अग्रिपथ योजना को लेकर समाज में फैलाई जा रही भ्रांतियों से दूरे रहने का आह्वान किया। विधायक प्रकाश राणा आज जोगिन्दर नगर स्थित परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से रू-ब-रू हो रहे थे।
प्रकाश राणा ने कहा कि अग्रिपथ जैसी योजना केवल भारत में ही शुरू नहीं हुई है बल्कि दुनिया के 30 से अधिक देशों में इस योजना को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई देशों में वहां के नागरिकों के लिये आर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करना भी अनिवार्य किया हुआ है। लेकिन भारत में शुरू हुई सेना में अग्निवीर योजना न केवल युवाओं को दसवीं व आठवीं की शिक्षा प्राप्त करने के बाद देश सेवा का अवसर प्राप्त होगा बल्कि आर्थिक तौर पर भी उन्हे सशक्त बनाया जाएगा ताकि सेवानिवृति के बाद रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर सृजित हो सकें।
उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अग्रिवीरों के लिये सरकार ने अर्धसैनिक बलों सहित अन्य दूसरी नौकरियों में आरक्षण प्रदान करने का ऐलान किया है तो वहीं चार वर्षों में शैक्षणिक दृष्टि से भी सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपने निजी हित साधने के लिए कुछेक लोगों द्वारा अग्रिपथ योजना को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों से दूर रहने का भी आह्वान किया। साथ ही इस योजना के सकारात्मक पक्ष बारे दूसरे युवाओं को भी जागरूक करने पर बल दिया।
विधायक ने युवाओं से जीवन में आगे बढ़ने के लिये सकारात्मक सोच विकसित करने पर भी बल दिया। जीवन में कोई भी मुकाम हासिल करने के लिये केवल पूरी लग्न, ईमानदारी, समर्पण व निष्ठा के साथ किया गया परिश्रम ही बेहतर परिणाम दे सकता है। युवाओं से जीवन में नकारात्मक सोच से दूर रहने तथा नशा जैसी सामाजिक बुराई के प्रति स्वयं के साथ-साथ समाज के दूसरे लोगों को
भी जागरूक करने पर बल दिया।
इससे पहले एथलेटिक्स कोच गोपाल ठाकुर ने विधायक का स्वागत किया तथा प्रशिक्षण केंद्र में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे अवगत करवाया।
इस अवसर पर कोच गोपाल ठाकुर के अतिरिक्त भाजपा मंडल महामंत्री अजय सकलानी, जिला पार्षद वियज भाटिया, अजय बरवाल, अजय, भूरी सिंह, दिलीप ठाकुर सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।