राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिंदर नगर विद्युत मंडल न० 1 के अधीन बस्सी 11kv स्विच यार्ड में रंग रोगन के कार्य के चलते दिनांक 25 जून को 11kv के सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी।
इस बारे जानकारी देते हुए सहायक अभियंता शिव कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते बस्सी कलोनी तथा छपरोट की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी जबकि जोगिंदर नगर बाजार,सिविल
अस्पताल, मसौली, आरटीआई भट्ठा, नेर,मझरनु,लवंखड़,हर्बल गार्डन,डिग्री कॉलेज, मनोह, कुंडनी, भलेंद्रा तथा आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित होगी।
उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।