Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

युवाओं के साथ कर रही है केंद्र सरकार छलावा – सोहनलाल ठाकुर

अग्निपथ योजना के विरोध में सुंदरनगर ब्लॉक कांग्रेस ने किया रैली का आयोजन

पवन देवगन ठाकुर सुंदरनगर

अग्निपथ योजना के खिलाफ शुरू हुए प्रदेश कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों की कड़ी में सोमवार सुबह सुंदरनगर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा भी प्रदर्शन किया गया। सुंदरनगर के पूर्व विधायक व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर की अगुवाई में किए गए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के साथ-साथ युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस व अन्य फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से इस योजना को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग उठाई। कांग्रेस का आरोप है कि यह योजना युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है और इसके साथ ही सेना को भी कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया। ब्लॉक कांग्रेस की रोष रैली पोलो रीजेंसी से शुरू होकर एसडीएम कार्यलय परिसर में सम्पन्न हुई।

एसडीएम कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया।
इस मौके पर हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी व पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों की ही तर्ज पर इस योजना को भी तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश भर में ऐसी योजनाओं का विरोध किया जा रहा है।

ऐसे में सरकार को जनता की सुनते हुए युवाओं के पक्ष में फैसला देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को महज 4 वर्ष के लिए सेना में सेवा का मौका मिलेगा, उसमें न तो उन्हें सैनिकों के समान वित्तीय लाभ दिए जाएंगे और न ही उन्हें बाद में पेंशन का कोई सहारा होगा। धरना प्रदर्शन के बाद ब्लॉक कांग्रेस द्वारा एसडीएम सुन्दरनगर के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को अग्निपथ योजना को वापिस लेने के लिए ज्ञापन दिया गया।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *