राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिंदर नगर विद्युत मंडल न० 1 के अधीन उच्च ताप लाइनों के साथ लगते पेड़ों की कांट छांट हेतु दिनांक 29 जून को विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
इस बारे जानकारी देते हुए सहायक अभियंता शिव कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक टेलीफोन एक्सचेंज,गरोडू,झालवन,हार,मझारनु,बस्सी कलोनी,मनोह की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जबकि दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक मकड़ेना,जोगिंदर नगर बाजार,सिविल
अस्पताल,लक्ष्मी बाजार,एसडीएम कार्यालय,हर्बल गार्डन,डिग्री कॉलेज,कोर्ट परिसर,थाना चौंक,कन्या पाठशाला तथा गुरुद्वारा सेरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होगी।
उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।मौसम खराब होने की स्थिति में कार्य अगले कार्य दिवस 30 जून को किया जाएगा।