पवन देवगन ठाकुर सुन्दरनगर
आज मंगलवार को रोटरेक्ट क्लब सुंदरनगर के सदस्यों ने उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा के माध्यम से बस स्टैंड सुंदरनगर के लिए 100 लीटर का वाटर कूलर भेंट किया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अमित सैनी ने कहा कि सुंदरनगर सहित प्रदेश में भारी गर्मी पड़ रही है जिस के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड में आने वाली यात्रियों एवं पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को गर्मी से राहत मिल सके उसी के उद्देश्य से बस स्टैंड सुंदरनगर के लिए उपमंडल अधिकारी के माध्यम से वाटर कूलर भेंट किया गया है ताकि लोगों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था हो सके।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अमित सैनी, महासचिव विश्वास कौशल, सचिव निखिल ठाकुर, उपाध्यक्ष निशांत शर्मा, मनीष शर्मा, सार्थक रहेजा, सुनील सेन, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।