राजीव बहल जोगिंदर नगर
ऐसेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर के दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।इस बारे जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक लक्की ठाकुर ने बताया की हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित
परिणाम में स्कूल की छात्रा अंकिता ने 685 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 9वां तथा स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया।
वसुश्रवा ने 684 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 10वां तथा स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया।आयुषी ने 681अंक प्राप्त कर प्रदेश में 13 वां तथा स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त कशिश ने 679,सुजल ने 670,आकर्षण ने 669,दिव्यांशी ने 663,राधिका और प्रेरणा ने 664,ईशा ने 656,कर्णिका ने 652 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है।बाकी बच्चों ने 85प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जोगिंदर ठाकुर तथा निदेशक लक्की ठाकुर ने छात्रों,अध्यापकों तथा अभिवावकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।