Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

शिक्षा खंड चौंतड़ा-एक के अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के परिणाम घोषित

प्राथमिक स्कूलों के लिये 30 व मिडिल स्कूल के लिये 10 का हुआ चयन

राजीव बहल जोगिन्दर नगर

उपमंडल जोगिन्दर नगर के अंतर्गत शिक्षा खंड चौंतड़ा-एक के तहत विभिन्न प्राथमिक व माध्यमिक पाठशालाओं में अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के पदों के परिणाम आज घोषित कर दिये गए हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा खंड चौंतड़ा-एक के अंतर्गत प्राथमिक स्कूलों के लिये अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के कुल 30 पदों को 285 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जबकि माध्यमिक पाठशाला के तहत 10 पदों के लिये कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए थे।

उन्होने बताया कि मेरिट के आधार पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला मटरू से मीनू देवी पत्नी रंजीत सिंह, जीपीएस भजराला से अंशु मैहरा सुपुत्री रवि कुमार, जीपीएस ऐहजु से अखिल भंगालिया सुपुत्र चंद्रपॉल, जीपीएस घट्टा से रंजीता कुमारी पत्नी अमित कुमार, जीपीएस ठारू चांजड़ा से राकेश कुमार सुपुत्र रत्न चंद, जीपीएस त्रामट से अरविंद राणा सुपुत्र अजय कुमार, जीपीएस सगनेहड़ से पवना कुमारी पत्नी भारत सिंह, जीपीएस सुखबाग से सुनील कुमार सुपुत्र राजमल, जीपीएस मचकेहड़ से शीतला पत्नी सुनील कुमार, जीपीएस सतैण से शीतला पत्नी सुनील कुमार, जीपीएस खज से कुमारी ऊषा पत्नी सुभाष चंद, जीपीएस चौंतड़ा से अनिल कुमार सुपुत्र भूरी सिंह, जीपीएस बाग भंगाल से गांधी राम सुपुत्र पृथी चंद, जीपीएस भडयाड़ा से आशीष कुमार सुपुत्र सुरेश कुमार, जीपीएस भगेहड़ से विशाल सुपुत्र प्यार चंद, जीपीएस लोअर चौंतड़ा से अनिल कुमार सुपुत्र भूरी सिंह, जीपीएस सैंथल से डिंपल पत्नी अनूप कुमार, जीपीएस सारिली से आशा देवी पत्नी जोगिन्दर सिंह, जीपीएस योरा से विनीत कुमार सुपुत्र जसवंत, जीपीएस लोअर योरा से आशा देवी पत्नी राकेश कुमार, जीपीएस डोहग से ललिता पत्नी संजय कुमार, जीपीएस टिकरू से विजय कुमार सुपुत्र गुलाब सिंह, जीपीएस भाला रिहड़ा से अनिता देवी पत्नी होशियार सिंह, जीपीएस चांदनी से विजय कुमार सुपुत्र गुलाब सिंह, जीपीएस द्रुब्बल से रीना देवी पत्नी टेक चंद, जीपीएस घनैतर से कालीदास सुपुत्र भीखम राम, जीपीएस चडोंझ से अनीता कुमारी पत्नी मनोहर सिंह, जीपीएस लांगणा से मोनिका राणा पत्नी राकेश कुमार, जीपीएस कोटला वन से अनिता देवी पत्नी संजय कुमार तथा प्राथमिक पाठशाला धुरली से बबली देवी पत्नी संजय कुमार का चयन हुआ है।

इसी तरह माध्यमिक पाठशाला घट्टा से रंजीता कुमारी पत्नी अमिता कुमार, जीएमएस टिकरी मुशैहरा से बबीता ठाकुर पत्नी दविंद्र कुमार, जीएमएस भटेहड़ से रजनी देवी पत्नी विजय कुमार, जीएमएस हरड बेहडू से गांधी राम सुपुत्र पृथी चंद, जीएमएस चडोंझ से अनिता कुमारी पत्नी विपिन लाल, जीएमएस त्रामट से अरविंद राणा सुपुत्र अजय कुमार, जीएमएस भाला रिहड़ा से अनिता देवी पत्नी होशियार सिंह, जीएमएस भडयाड़ा से आशीष कुमार सुपुत्र सुरेश कुमार, जीएमएस धुरली समौण से बबली देवी पत्नी संजय कुमार तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला नेरी से प्रेम चंद सुपुत्र खेम चंद का चयन हुआ है।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *