प्राथमिक स्कूलों के लिये 22 व मिडल स्कूल के लिये 14 का हुआ चयन
राजीव बहल जोगिन्दर नगर
उपमंडल जोगिन्दर नगर के अंतर्गत शिक्षा खंड द्रंग-एक के तहत विभिन्न प्राथमिक व माध्यमिक पाठशालाओं में अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के पदों के परिणाम आज घोषित कर दिये गए हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा खंड द्रंग-एक के अंतर्गत प्राथमिक स्कूलों के लिये अंशकालीन बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के कुल 22 पदों को 104 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जबकि माध्यमिक पाठशालाओं के तहत 14 पदों के लिये कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए थे।
उन्होने बताया कि मेरिट के आधार पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला घटासनी से भीखम सिंह सुपुत्र काली दास, जीपीएस गुम्मा से गुलाब सिंह सुपुत्र गायत्री दत, जीपीएस बदन-एक से गुड्डी देवी पत्नी सुरेश कुमार, जीपीएस पंजागणा-एक से सुनीता देवी पत्नी रमेश कुमार, जीपीएस रोपा पधर से रंगीना देवी पत्नी बुद्धि सिंह, जीपीएस पंजाण से विपन कुमार सुपुत्र कमल सिंह, जीसीपीएस जोगिन्दर नगर छात्र से सुनीता पत्नी तेज सिंह, जीपीएस बालकरूपी से कुशमा देवी पत्नी संजय कुमार, जीपीएस सेरू मसौली से इंदु रानी पत्नी सतीश कुमार, जीपीएस जगेहड़ से मीना देवी पत्नी पंकज कुमार, जीपीएस बनाईं से सुरजीत सुपुत्र कृष्ण गोपाल, जीसीपीएस मझारनू से अनिता कुमारी पत्नी महेंद्र सिंह, जीपीएस ध्रूंण से प्रीतम चंद सुपुत्र देवी सिंह, जीपीएस स्यूरी से अतुल ठाकुर सुपुत्र होशियार सिंह, जीसीपीएस बस्सी से मीना देवी पत्नी कृष्ण चंद, जीपीएस भटवाड से कविता देवी पत्नी बबलू राम, जीसीपीएस खुद्दर से कुशमा देवी पत्नी किशोरी लाल, जीपीएस छतर से राजकुमारी पत्नी संतोष कुमार, जीपीएस गदयाड़ा से बबीता देवी पत्नी सनी राम, जीपीएस बसेहड़ से मंजू पत्नी रिंकू, जीपीएस कमल गलू से प्रवीण कुमार सुपुत्र नागेन्द्र तथा प्राथमिक पाठशाला द्रमण से राजू देवी पत्नी कश्मीर सिंह का चयन हुआ है।
इसी तरह माध्यमिक पाठशाला कस से हरीश कुमार सुपुत्र भोठी राम, जीएमएस गदियाड़ा से बबीता देवी पत्नी सनी राम, जीएमएस कमेहड़ से पूनम कुमारी पत्नी विनोद कुमार, जीएमएस चलहारग से शिवम सुपुत्र भगत राम, जीएमएस बालकरूपी से कुशमा देवी पत्नी संजय कुमार, जीएमएस दारट से निखिल सुपुत्र सुंकू, जीएमएस योरा से प्रोमिला देवी पत्नी भवानी सिंह, जीएमएस पाली शानन से दमोदरी देवी पत्नी प्रेम सिंह, जीएमएस ध्रूंण से पवना देवी पत्नी संजीव कुमार, जीएमएस पंजाण से रीना देवी पत्नी सुखदेव, जीएमएस घटासनी से भीखम राम सुपुत्र कालीदास, जीएमएस थौरट गलू से योगिता देवी पत्नी राकेश कुमार, जीएमएस पत्यूड से बिमला देवी पत्नी राम लाल तथा जीएमएस भलोग से मति देवी पत्नी जोगिन्द्र पाल का चयन हुआ है।