वीरेन्द्र ठाकुर बल्ह
आज हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र मंडी द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सौजन्य से डडोर में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

वित्तीय साक्षरता समन्वयक राकेश ठाकुर ने कहा की बल्ह घाटी नकदी फसलों के उत्पादन के लिए जानी जाती है और यहाँ के किसान बहुत ही मेहनती है ।

उन्होंने उपस्थित लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बताते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान 5 साल में 3 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन मात्र 4 प्रतिशत ब्याज दर पर ले सकते हैं। इस कार्ड का पहला मकसद किसानों को खेती से जुड़ी चीजों जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद करने के लिए कर्ज उपलब्ध कराना है। दूसरा किसानों को महंगा कर्ज लेने की जरूरत न पड़े।

उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशनका मुख्य उददेश्य बताते हुए कहा कि गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वद्धि करना, वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहुंच बनाना और उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना है। उन्होंने बैंक व नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारियां भी दी।

इस मौके पर कॉलेक्टर कम डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं मंडी कमलेश कुमार ने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ की हडी है और इन्हें मजबूत करना हम सब का कर्तव्य है।

