राजीव बहल जोगिंदर नगर
जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में * आओ कांग्रेस के साथ हाथ मिलाए* अभियान में गलू पंचायत के बनाड़ गांव का दौरा किया गया तथा जहां इस अभियान में गांव वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया वही अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव और पार्टी प्रभारी द्रंग विधानसभा क्षेत्र राकेश चौहान ने कहा कि गांव वासियों का मानना भी हैं और लगातार देखने को भी मिल रहा है कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है उसी समय से लगातार हर क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा है विकास के नाम पर मानो ऐसा लग रहा है कि जैसे जोगिंदर नगर क्षेत्र को ग्रहण लगा है।
गलू पंचायत में कई तरह की घोषणाएं 2 साल पहले विधायक कर चुके है। वह मात्र घोषणा ही रह गई है लेकिन जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए उसमें भी भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक दिलाने में नाकाम रहे हैं। आज अगर स्वास्थ्य सेवाओं की हम बात करें जो जोगिंद्र नगर का हमारा मुख्य अस्पताल है उसमें कभी विशेषज्ञ डॉक्टरों ओर अन्य स्टाफ की कमी और जो सुविधाएं वहां मिलनी चाहिए थी उस के लिए क्षेत्र वासियों को जूझना पड़ रहा है और इन 5 सालों में यह हॉस्पिटल लगभग रेफर हॉस्पिटल के नाम से जाना जा रहा है। जब भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए वहां जाया जाता है तो सीधा टांडा और मंडी के लिए रेफर किया जाता है।
पिछले चुनावों के वक्त आजाद विधायक प्रकाश राणा ने चाहे वह युवा वर्ग है चाहे अन्य वर्ग उनसे कई तरह के वायदे किए थे लेकिन आज सबसे ज्यादा जो युवा वर्ग अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है क्षेत्र के युवाओं का मानना है कि रोजगार के नाम पर एक भी बेरोजगार युवा को रोजगार नहीं मिल पाया। इन पौने पांच सालों में हर क्षेत्र में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ना सरकार, और ना ही चुने हुए प्रतिनिधि तथा इस क्षेत्र के विधायक का नजरिया युवाओं के प्रति नहीं दिखा। इस क्षेत्र के युवा आज भी रोजगार के लिए इधर-उधर तड़प रहे हैं।
गलू और बनाड़ के लोगों का मानना है कि हम भी इस भाजपा सरकार और विधायक प्रकाश राणा की नाकामियों से भलीभांति परिचित हो गए हैं। क्षेत्रवासियों ने संकल्प लिया है कि हम कांग्रेस के साथ हाथ से हाथ मिला कर चलेंगे और आगामी इस वर्ष जो विधानसभा का चुनाव आ रहा है इस क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से वोट करेंगे।
इस दौरान राकेश चौहान ने क्षेत्र वासियों से आवाह्न किया कि हर क्षेत्र पर भाजपा की जनविरोधी नीतियों का डट कर विरोध करे और कांग्रेस की हर संभव मदद करें क्योंकि कांग्रेस सरकार की सोच और नीति हमेशा क्षेत्र के विकास इसके उत्थान और आम जनता के हितों के लिए रही है और आगे भी कांग्रेस पार्टी और सरकार जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता और इस क्षेत्र के उत्थान के लिए वचनबद्ध रहेगी।इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सदस्य प्रीथी पाल, मनोज ठाकुर तथा युवा कांग्रेस के सदस्य अभिनय ठाकुर, आशु अवस्थी, सनी शर्मा, सुरेंद्र पाल आदि मौजूद रहे ।