*विधायक प्रकाश राणा ने नगर परिषद जोगिन्दर नगर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की*
राजीव बहल जोगिंदर नगर
जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने नगर परिषद क्षेत्र जोगिन्दर नगर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होने नगर परिषद में विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों बारे संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया तथा लंबित कार्यों को समयबद्ध पूरा करने को भी कहा। प्रकाश राणा ने आज नगर परिषद जोगिन्दर नगर के बैठक कक्ष में नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जंबाल, एसडीएम डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
उन्होंने नगर परिषद के सभी पार्षदगणों से जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र के समग्र विकास के लिये मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिये सरकार की ओर से धन की कोई कमी नहीं है तथा जरूरत पडऩे पर सरकार से ओर धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होने शहरी क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिये स्वीकृत धनराशि को जल्द व्यय करने को भी कहा ताकि इन विकास योजनाओं का शहर वासियों को जल्द लाभ मिल सके।
प्रकाश राणा ने कहा कि गांधी वाटिका के सुधार के लिये धनराशि उपलब्ध करवाई गई है लेकिन तय समय सीमा में इस धनराशि के व्यय न होने पर चिंता व्यक्त की तथा नगर परिषद के अधिकारियों से इसे जल्द खर्च करने तथा इसके निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि शहर वासियों की पार्किंग समस्या के स्थाई समाधान के लिये लगभग पौने पांच करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर ली गई है तथा इसे जल्द ही स्वीकृति के लिये संबंधित विभाग के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा। उन्होने नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लंबे समय से स्ट्रीट लाइट्स के ठीक न होने पर भी चिंता जताई तथा इस बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द उचित कदम उठाते हुए दुरूस्त करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को रात के समय असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होने जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र में सीवरेज सुविधा से वंचित घरों को जल्द जोड़ने बारे जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जलशक्ति विभाग को सीवरेज सुविधा के लिये नगर परिषद ने पहले ही समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई हुई है। साथ ही वार्ड नम्बर दो में हैंडपंप में जल्द मोटर लगाने के भी निर्देश दिये ताकि लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा शहर के विभिन्न वार्डों में सडक़ों व रास्तों की जल्द मरम्मत करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जंबाल व एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा के अतिरिक्त तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति, उपाध्यक्ष प्यार सिंह, पार्षद शिखा, राजीव कुमार, अजय सकलानी, राजीव सूद, मनुप शर्मा, सुरेश गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।