पवन देवगन ठाकुर :मंडी
नेरचौक:आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर बल्ह विकास खंड कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी द्वारा की गई। बैठक में अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई तथा कार्यक्रम को किस प्रकार से सफल बनाना है इस पर विचार विमर्श किया गया। विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि यह एक भव्य कार्यक्रम होगा। ऐसे आजादी के अमृत महोत्सव पर देश की आजादी को 75 वर्ष होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि जिस प्रकार से हम अपने बड़े त्यौहारों को मनाते हैं । उसी प्रकार से आजादी के त्यौहार को भी मनाएंगे । देश की समस्त जनता देशप्रेम से परिपूर्ण हो। हमें आजादी मिले हुए 75 वर्ष हो रहे हैं । इसलिए आजादी की 75 व वर्षगांठ मनाई जाएगी इसको लेकर पार्टी कार्य करने में जुट गई है तथा कार्यक्रम में कोई भी कमी ना रह जाए इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है। इसी के साथ विधायक इंदर सिंह गांधी ने कहा कि कंसा के मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में किसी केंद्रीय मंत्री के आने की उम्मीद है।
अगर केंद्रीय मंत्री नहीं आते हैं तो फिर हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लगभग 10,000 लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी या फिर स्मृति ईरानी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है ।
बैठक में भाजपा नेत्री व जिला परिषद प्रियंता शर्मा,जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, रणबीर सिपहीया, बल्ह मंडलाधक्ष राजेंद्र राणा,बल्ह एडीएम समृतिका नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रदीप ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।