सुन्दरनगर व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न,व्यापारियों की समस्याओं पर हुई चर्चप
वन देवगन ठाकुर।
सुंदरनगर,31जुलाई:व्यापार मंडल सुंदरनगर कार्यकारिणी की रविवार को प्रधान प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों को पेश आ रही समस्याओं पर मंथन किया गया। व्यापार मंडल के प्रचार सचिव विजय शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों में कुछ वस्तुओं पर जी.एस.टी. लगाए जाने सहित सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध को लेकर व्यापारी वर्ग को पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई तथा सरकार से आग्रह किया गया कि इस मामले में कोई सुविधाजनक नीति को बना कर व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान की जाए। बैठक में व्यापार मंडल के त्रैमासिक सदस्यता शुल्क को एकत्रित करने के लिए वार्ड स्तर पर कार्य करने बारे भी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित कुछ सदस्यों ने कहा जब नगरपरिषद सुंदरनगर द्वारा चांगर वार्ड में एक स्लाटर हाऊस का निर्माण कर दिया गया है तो इसके बावजूद भी कुछ मीट विक्रेता सरेआम बाजार में अपनी दुकानों में पशुओं का वध करके मीट बेचने का कारोबार कर रहे हैं।
बैठक में इस विषय पर चर्चा में सदस्यों ने कहा कि इससे पहले इस मामले में नगरपरिषद ने कहा था कि जब स्लाटर हाऊस बन जाएगा तो सभी मीट विक्रेताओं को स्लाटर हाऊस क्षेत्र में दुकानें उपलब्ध करवा कर वहां पर ही मीट बेचने का कारोबार करने की अनुमति होगी तथा शहर के बाजारों में पशुओं का वध करके मीट बेचने का कारोबार नहीं होगा। बैठक में इस बारे पारित प्रस्ताव में नगरपरिषद सुंदरनगर तथा एस.डी.एम. सुन्दरनगर से आग्रह किया गया है कि मीट विक्रेताओं को बाजार में पशु वध करके मीट बेचने को प्रतिबंधित करके स्लाटर हाऊस क्षेत्र में ही मीट बेचने का कारोबार करने को कहा जाए अन्यथा व्यापार मंडल को इसके लिए संघर्ष के लिए बाध्य होना पड़ेगा।