द्रुब्बल पंचायत के लोगों ने इस प्रकार की सुविधा के लिए अनुराग ठाकुर का किया धन्यवाद
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
ग्रामीण क्षेत्रों ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई नई पहल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य के अंतर्गत आज जोगिंदर नगर विधानसभा की पंचायत द्रुब्बल में लगभग 110 लोगों ने अपने टेस्ट कराएं भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि द्रुब्बल के समीप बनने वाली थाना पलोहन में रन ऑफ द रिवर पर बनने वाली प्रोजेक्ट की इन्वेस्टीगेशन धूमल जी के समय में हुआ था जिसकी 192 मेगावाट की क्षमता है उन्होंने आगे कहा कि इसकी अब डीपीआर बनकर तैयार हो गई है तथा एनएचपीसी के प्रयासों से अब प्रोजेक्ट के लिए वर्ल्ड बैंक से 1485 करोड रुपए मंजूर हुए हैं उन्होंने कहा कि धूमल सरकार द्वारा इस परियोजना का जो बीड़ा उठाया था उसे अब जल्दी से शुरू किया जाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य योजना का भरपूर लाभ उठाएं।

द्रुब्बल पंचायत के लोगों ने इस प्रकार की सुविधा के लिए अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया इस अवसर पर प्रधान रेनू राणा पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप राणा पूर्व प्रधान ललित राणा पूर्व प्रधान नेक राम मान सिंह किसान सभा के उप पधान ताराचंद संतराम मीना देवी स्कंदरा देवी महिला मंडल प्रधान नागिन देवी योगराज ठाकुर सिंह खेम सिंह इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

