मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप्प, एनवीएसपी पोर्टल या फिर बीएलओ के माध्यम से कर सकते हैं लिंक
राजीव बहल जोगिन्दर नगर
मतदाता पहचान पत्र संख्या को स्वैच्छिक रूप से आधार संख्या के साथ जोड़ने के लिये पहली अगस्त से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मौजूदा मतदाता अपने वोटर कार्ड संख्या को आधार कार्ड संख्या के साथ लिंक करवा सकते हैं। इसके लिये मतदाता घर बैठे अपने स्मार्टफोन के माध्यम से वोटर हेल्पलाइन एप्प या फिर एनवीएसपी पोर्टल में जाकर लिंक कर सकते हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि 31 जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता अपनी मतदाता पहचान कार्ड संख्या को अपने आधार कार्ड संख्या के साथ लिंक करवा सकते हैं। इसके लिये वे ऑनलाइन पोर्टल एनवीएसपी या फिर वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड कर फॉर्म-6 ख भरकर इस प्रक्रिया को स्वयं पूरा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपने बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से भी वोटर कार्ड संख्या को आधार कार्ड के साथ निर्धारित प्रपत्र भर कर जोड़ सकते हैं।
उन्होने 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे स्वेच्छा से आधार कार्ड संख्या को वोटर कार्ड से जोड़ने के इस कार्य में निर्वाचन आयोग का सहयोग करें। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से भी आग्रह किया है कि वे भी अपने नवनियुक्त बूथ एजेंट्स के माध्यम से बूथ स्तर पर तैनात बूथ लेवल अधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए मतदाताओं को इस कार्य के प्रति जागरूक कर प्रेरित करें।