Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

मानसून ने रोका सस्ते सफर का रास्ता,पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर रेल सेवा स्थगित

राजीव बहल ब्यूरो मंडी

154 किलोमीटर जोगिंद्रनगर- पठानकोट ट्रैक पर भारी भू भूस्खलन के चलते रेल सेवा स्थगित कर दी गई है। भारी बारिश के चलते ट्रैक पर पत्थरों के गिरने, भूस्खलन और पुलों के क्षतिग्रस्त होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। बरसात खत्म होने के बाद ही इस ट्रैक पर मरम्मत का काम शुरू होगा। उसके बाद आईआईटी रुड़की से क्लीन चिट मिलने पर रेल सेवा बहाल की जाएगी। आपको बता दें की भारी बारिश के चलते जोगिंदर नगर पठानकोट रेलवे ट्रैक पर बीते 14 जुलाई से सेवा बंद है।

 

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल की डीआरएम डॉ सीमा शर्मा ने बताया कि पुल संख्या 32 को हुई क्षति चिंताजनक है। पुल के बांध का एक हिस्सा स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे ट्रैक खराब हो गया है। उत्तर रेलवे मुख्यालय और आईआईटी रुड़की के परामर्श के अनुसार पुल की मरम्मत करने की योजना बनाई जा रही है।

इसकी मरम्मत में काफी समय लगेगा। वर्तमान स्थिति में इस ट्रैक पर रेल यातायात बहाल करना संभव नहीं है। लिहाजा, बरसात के बाद मरम्मत कार्य शुरू होगा और उसके बाद ही रेलगाड़ियों को चलाने का निर्णय लिया जाएगा।

डीआरएम डॉ सीमा शर्मा ने बताया की बरसात के कारण डलहौजी रोड-नूरपुर (पुल संख्या 32 के सुरक्षा कार्यों तथा बांध को हुई क्षति के कारण, पुल संख्या 70 पर पानी खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण), नूरपुर-तलारा, नगरोटा सूरियां-गुलेर, गुलेर-ज्वालामुखी रोड, ज्वालामुखी रोड-कोपर लाहड़, कोपर लाहड़-कांगड़ा, नगरोटा-पालमपुर, पालमपुर-बैजनाथ पपरोला, बैजनाथ पपरोला-आह्जू क्षेत्र में ट्रैक बाधित है जिसके चलते छोटे रूट पर भी रेलगाड़ी नही चलाई जा सकती।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *