राजीव बहल ब्यूरो मंडी
एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने आज आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिन्दर नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होने संस्थान में प्रशिक्षु विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही कॉलेज परिसर में निर्मित गल्र्स हॉस्टल के संचालन को लेकर कॉलेज प्रबंधन के साथ उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार थम्मन ने एसडीएम का संस्थान में आने के लिये स्वागत किया तथा संस्थान में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं की जानकारी से अवगत करवाया।
इस बीच एसडीएम ने कॉलेज हॉस्टल का भी दौरा किया तथा नये सत्र से छात्राओं के लिये हॉस्टल शुरू करने को लेकर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं बारे कॉलेज प्रबंधन से जानकारी ली। इस बीच कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि हॉस्टल में 40 लड़कियों के रहने की व्यवस्था मौजूद है।
इसके अलावा उन्होने हॉस्टल संचालन से जुड़ी कुछ समस्याओं को भी एसडीएम के समक्ष रखा। जिस बारे एसडीएम ने कॉलेज प्रबंधन को अपना हरसंभव सहयोग प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।
एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज में छात्राओं के लिये हॉस्टल सुविधा शुरू होने से प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित बाहरी राज्यों से शिक्षा प्राप्त करने के लिये आने वाली छात्राओं को कॉलेज परिसर में ही रहने की बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी। उन्होने कॉलेज प्रबंधन को जोगिन्दर नगर प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद प्रदान करने का भी भरोसा दिलाया।
इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मी भी मौजूद रहे।