भव्य मार्च पास्ट की ली सलामी, स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
उपमण्डल जोगिन्दर नगर का 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पुराना मेला ग्राउंड के प्रांगण में बडे धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एडं गाइड व एनएसएस की टुकडिय़ों की परेड़ का निरीक्षण किया तथा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद एसडीएम ने अपना संदेश दिया तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वर्षा के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम के अंत में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर अपना शुभ संदेश देते हुए एसडीएम डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने सभी को 76 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 15 अगस्त, 1947 के इस पावन दिन हमारा देश आजाद हुआ और हमें अपने भविष्य निर्माण का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में हिमाचल प्रदेश के वीर सपूतों ने भी अहम भूमिका निभाई। आजादी के बाद भी हिमाचल प्रदेश सहित जोगिन्दर नगर उपमंडल के अनेकों वीर सैनिकों ने समय-समय पर मातृ भूमि की रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी मोर्चे पर कार्यरत रहे हैं। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज अकेले जोगिन्दर नगर क्षेत्र से ही हजारों लोग तीनों सेनाओं में ही नहीं बल्कि अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती होकर देश की सेवा में लगे रहे हैं। उन्होने इस पावन अवसर पर पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों को भी याद किया।
डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि आज देश प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर है तथा विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए हैं। अकेले जोगिन्दर नगर उपमंडल में ही लोगों को ग्रामीण स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सडक़ तथा बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं न केवल प्राप्त हुई हैं बल्कि इनका समुचित प्रसार भी हुआ है। उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर उपमंडल हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने उप मंडलों मेें से एक है। वर्तमान में इस उपमंडल के अंतर्गत दो तहसीलें, एक उपतहसील के साथ-साथ 58 ग्राम पंचायतें एवं एक शहरी इकाई कार्यरत है। सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिये लाइव वर्चुअल जनसंपर्क-एक श्रृंखला की शुरुआत की है। जिसके तहत लोगों के विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से सरकार की योजनाएं बताई जा रही हैं। इसके अलावा 10वीं व 12वीं कक्षा की स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में प्रदेश भर में पहले दस स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का भी प्रमुख उद्देश्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।
उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर क्षेत्र के ऐसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक पुस्तकालय की शुरुआत की है। इस पब्लिक लाइब्रेरी में मूलभूत सुविधाएं जुटाने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध करवाने में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग लगातार जोगिन्दर नगर प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस क्षेत्र को प्राकृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये जोगिन्दर नगरा रे नजारे गाना तैयार करवाया है जिसे एसडीएम जोगिन्दर नगर के यूट्यूब चैनल में सवा दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिये भी सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया। साथ ही युवाओं से नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहते हुए बेहतर भविष्य निर्माण के लिये पूरे समर्पण, अनुशासन व लग्न के साथ कड़ी मेहनत का संकल्प लेने का भी आहवान किया।
इसके बाद स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर, शांति निकेतन स्कूल, भारतीय पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल, मांउट मौर्य स्कूल, वैदिक स्कूल, एसेंट स्कूल, गुरूकूल स्कूल, न्यू क्रिसेंट स्कूल, स्ट्रिंग एडं स्टेप अकेडमी इत्यादि सस्थानों के सहित अन्य बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अन्त में मुख्यातिथि द्वारा मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वालों के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जिसमें वरिष्ठ नागरिक 90 वर्षीय कांशी राम, सनातन धर्म सभा मंदिर, होटल एवं ढाबा रेस्टोरेंट युनियन, कोरोना काल में हर घर पाठशाला के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले अध्यापकों जिनमें कन्या स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील ठाकुर, अध्यापक प्रताप सिंह ठाकुर, पुनीत प्रभाकर, अश्वनी शर्मा, वीरेंद्र कुमार तथा डॉ. विवेक शर्म सहित मीडिया कर्मी शामिल रहे।
इस समारोह में समाज के कई गण्यमान्य लोगों के अतिरिक्त तहसीलदार डॉ. मुकुल अनिल शर्मा, नायब तहसीलदार जगदीश कुमार, अधिशाषी अभियन्ता प्रदीप चड्ढा, उज्जवदीप शर्मा, अतिरिक्त थाना प्रभारी राजेश कुमार, अग्निशमन केंद्र प्रभारी शेर सिंह, जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया व ममता भाटिया, नगर परिषद अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति, पार्षद राजीव कुमार, भाजपा मंडल महामंत्री अजय सकलानी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ओपी ठाकुर, रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।