अंशुमन मल्होत्रा।
सुन्दरनगर,15 अगस्त:
आज पूरे देश ने आजादी का 76वां अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। देश के लोगों ने अपने अपने घरों की छतों पर तिरंगा लगाया तथा सम्मान के रूप में सलूट किया। देश के कोने कोने में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए तथा मिठाई भी बांटी गई। वहीं पुलिस, स्कूली बच्चों एवं भूतपूर्व सैनिकों ने भी बेहतरीन परेड में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी।
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश लाइव की टीम ने भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। हिमाचल प्रदेश लाइव के मुख्य संपादक पवन देवगन ठाकुर ने सबसे पहले सुंदरनगर के नए थाना प्रभारी श्री भारत भूषण का थाना सुंदरनगर का प्रभार संभालने पर उनका स्वागत किया एवं तिरंगा और पुष्पगुच्छ भेंट कर, मुंह मीठा भी करवाया।
उसके बाद मुख्य संपादक पवन देवगन ठाकुर ने टीम सहित डीएसपी सुंदरनगर एवं एसडीएम सुंदरनगर के आवास पर जाकर उन्हें आजादी के 76वें अमृत महोत्सव की बधाई दी और तिरंगा एवं पुष्प भेंट कर मुंह मीठा भी करवाया। इस अवसर पर एसडीएम सुंदरनगर श्री धर्मेश रामोत्रा एवं डीएसपी सुंदरनगर श्री दिनेश कुमार ने जनता को अपना बधाई संदेश भी दिया।