प्रारंभिक तौर पर 2 पेयजल स्कीमों को किया बहाल, लगभग साढ़े 6 करोड़ रुपये का हो चुका है नुकसान
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
पिछले दो दिनों से हो रही भारी बरसात के कारण जोगिन्दर नगर उपमंडल में जल शक्ति विभाग की 84 पेयजल, सिंचाई व सीवरेज परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं। प्रारंभिक तौर पर 2 पेयजल परियोजनाओं को बहाल कर दिया गया है। शेष परियोजनाओं का मौसम में सुधार होते ही बहाल कर दिया जाएगा।

इस बात की पुष्टि करते हुए अधिशाषी अभियन्ता जलशक्ति मंडल चौंतड़ा प्रदीप चड्ढा ने बताया कि पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बरसात के कारण चौंतड़ा मंडल में कुल 84 स्कीमें प्रभावित हुई हैं। जिनमें से 2 पेयजल स्कीमों को बहाल कर दिया गया है। उन्होने बताया कि चौंतड़ा मंडल के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की 58 तथा शहरी क्षेत्र की एक पेयजल योजना भारी बरसात के कारण प्रभावित हुई हैं। जिनमें से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की एक-एक परियोजना को बहाल कर दिया गया है। इसके अलावा सिंचाई की 25 तथा सीवरेज की एक परियोजना भी प्रभावित हुई हैं जिन्हे भी बहाल करने के प्रयास जारी हैं। उन्होने बताया कि अधिकत्तर पेयजल परियोजनाएं ग्रेविटी पर आधारित हैं जिन्हे मौसम के ठीक होते ही बहाल कर दिया जाएगा।
![]()
उन्होंने बताया कि जल शक्ति मंडल को प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर अब तक लगभग साढ़े 6 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। उन्होने कहा कि पेयजल स्कीमों को प्राथमिकता के आधार पर पुन: शुरू करने के विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं ताकि लोगों को भारी बरसात के वाबजूद पेयजल की समस्या न रहे।

