राजीव बहल ब्यूरो मंडी
अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मंडल जोगिन्दर नगर गौरव शर्मा ने बताया कि भारी बरसात के कारण बिजली बोर्ड के 348 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं जिनमें से लगभग 100 ट्रांसफार्मर को पुन: चालू कर दिया गया है। इसके अलावा 2 ट्रांसफार्मर पानी के बहाव में बह गए हैं।
उन्होने बताया कि लडभड़ोल विद्युत उपमंडल के तहत 102, मकरीड़ी के अंतर्गत 47, नौहली व भराडू क्षेत्र में 21, बरोट विद्युत उपमंडल के तहत 33 तथा पधर में 142 विद्युत ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं।
गौरव शर्मा ने बताया कि विद्युत बोर्ड के कर्मचारी भारी बरसात के बावजूद बंद हुए ट्रांसफार्मर को पुन: शुरू करने के लिये फील्ड में डटे हुए हैं तथा शेष बचे ट्रांसफार्मर को भी जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं।