राजीव बहल ब्यूरो मंडी
एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि भारी बरसात के कारण जोगिन्दर नगर उपमंडल में विभिन्न विभागों के माध्यम से हुए नुकसान की रिपोर्ट एकत्रित की जा रही है। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दे दिये हैं तथा राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में पहुंचकर हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।
इसके अलावा वर्षा से प्रभावित परिवारों को जरूरत अनुसार हरसंभव मदद प्रशासन की ओर उपलब्ध करवाने के प्रयास जारी हैं।
एसडीएम ने कहा कि जोगिन्दर नगर उपमंडल में बरसात से प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य की लगातार निगरानी की जा रही है तथा इस दिशा में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जा रहे हैं।