अंशुमन मल्होत्रा - बग्गी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल में चल रहे जिला स्तरीय अंडर-19 छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन उस समय अफरा तफरी का महौल बन गया जब भारी बारिश के कारण रात के 3 बजे स्कूल परिसर में पानी भर गया । स्थिति इतनी भयवह हो गई की स्कूल के कमरों में लगभग 4 फिट तक पानी भर गया ।
बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल में जिला स्तरीय छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें मंडी जिला के सभी जोनों के लगभग 9 सौ खिलाड़ी छात्राओं समेत 250 अधिकारियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता बहुत ही सुन्दर व व्यवथिक ढंग से समाप्ती की ओर पहुंच गई थी। मगर रात को लगातार तेज बारिश होने के कारण पाठशाला का परिसर पूरी तरह पानी से भर गया।
इस आपदा को देखकर सभी खिलाडी छात्राओं ने अपना मन छोटा कर लिया। स्थानीय विद्यालय के अध्यापक नीरज शास्त्री व पूर्णचंद्र वालिया प्रवक्ता इतिहास चूड़ामणी टीजीटी ने प्रधानाचार्य रमेश कुमार के साथ मिलकर इस भयावह स्थिति में बच्चों का हौसला बढ़ाया ।
अध्यापकों ने इस भयावह स्थिति में अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चों को पानी से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चेन बनाकर बच्चों का हौसला भी बढाते रहे और सभी को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों में ले गए । स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य रमेश कुमार व अन्य सहयोगी अध्यापकों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। उस सिथति में परिसर में पानी भरने से विद्यालय परिसर का काफी नुकसान हुआ जिससे विद्यालय की काफी वस्तुए पानी में बह गई।