राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिंदर नगर में मंगलवार को भूतपूर्व सैनिक लीग के परिसर में स्थाई कैंटीन का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर ने किया। लीग के प्रधान कर्नल जी एस शाही सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया तथा भारतीय सेना की ओर से पधारे सैकेण्ड जीओसी एमएस बेंस, कर्नल मानस कून्द, सहित रवि राजन उपस्थित रहे।
लीग के पदाधिकरियों ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया। स्वागत भाषण में शाही ने सभी का स्वागत किया तथा इस कैटीन के लिए सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया। वहीं शाही ने कुछ मांगे भी रखी जिसमें उन्होने मुख्य रुप से इस कैंटीन को स्टेशन हेडक्वार्टर पालमपुर से जोड़ने की मांग की तथा आधुनिक तकनीक की मैडिकल सेवाओं की भी उन्होने मांग रखी।
शाही ने कहा कि अब इस फौजियों को शराब का कोटा भी उप्लब्ध रहेगा। शाही ने बताया कि इस कैंटीन से लगभग 17000 कार्ड होल्डर लाभप्रद होंगे।