मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष मेघना ठाकुर विशेष रूप से रही उपस्थित
राजीव बहल जोगिंदर नगर
ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई नई पहल सांसद मोबाइल सेवा के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत प्रधान मसोली में लगभग 170 लोगों ने अपने टेस्ट करवाए इस अवसर पर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष मेघना ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रही
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं तथा बुजुर्गों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है खासकर इस सेवा का लाभ ग्रामीण महिलाओं के लिए बहुत हुआ है जिनको इन टेस्टों को करवाने के लिए समय नहीं मिलता था अब इस सेवा के आने के बाद उन्हें घर द्वार पर सुविधा मिल रही है
उन्होंने आगे कहा कि इस मोबाइल यूनिट में 40 प्रकार की बीमारियों के टेस्ट मुफ्त किए जाते हैं उन्होंने इस सेवा के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया वहीं ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधा घर द्वार पर मिलने के लिए उन का तहे दिल से आभार व्यक्त किया उन्होंने लोगों से खासकर महिलाओं से आह्वान किया कि इस स्वास्थ्य सेवा का भरपूर लाभ उठाएं उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है जिनका भी लाभ महिलाएं उठा रही है
इस अवसर पर प्रधान व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंजना शर्मा पूर्व जिला परिषद सदस्य मीरा ठाकुर युवक मंडल प्रधान बनाई दीपन कुमार राजेश कुमार अभिषेक शर्मा कैप्टन राजेंद्र भवन इत्यादि लोग मौजूद रहे।