माननीय रेल मंत्री ने रेल सेवाओं की बहाली के लिए बनाई गई कार्य-योजना पर उतर रेलवे के महाप्रबंधक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ की चर्चा
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
पठानकोट-जोगिन्दर नगर रेल लाइन पर जल्द ही लोगों को रेल सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उतर रेलवे दीपक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी की जल्द ही जोगिंदर नगर – पठानकोट रेल लाइन पर लोग सस्ते सफर का आनद ले सकेंगे।
इस मानसून मौसम में कांगड़ा घाटी में अभूतपूर्व भारी वर्षा हुई है । इसके परिणामस्वरूप भू-स्खलन, चट्टानों का खिसकना और बादल फटने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी, जिसके कारण यह रेलवे लाइन बुरी तरह प्रभावित हुई है। सुरक्षात्मक उपाय के रूप में और आकस्मिक बाढ़ को मद्देनजर रखते हुए इस रेल लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन 14 जुलाई, 2022 से स्थगित करना पड़ा था ।
चक्की नदी पर डलहौजी रोड़ और नूरपुर के बीच एक पुल संख्या 32 को आकस्मिक बाढ़ के कारण काफी नुकसान पहुंचा था। पिछले कुछ वर्षों में चक्की नदी के तल की डी-ग्रेडिंग और नदी के बैड लेवल के तेजी से नीचे चले जाने के कारण यह घटना घटी है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने 16 अगस्त, 2022 को इस संबंध में पंजाब के मुख्य सचिव के साथ एक बैठक की । इस रेल सैक्शन पर मरम्मत कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक की ओर से हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ भी एक बैठक करने का अनुरोध किया गया था ।
20 अगस्त, 2022 को इस क्षेत्र में बादल फटने की भी घटना हुई जिसके चलते पुल के खम्बों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा की गई व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो गई । पानी के तेज बहाव से सुबह से शाम तक पुल के 5 खम्बे बह गए और कुछ अन्य असुरक्षित हो गए । इसमें कुल 7 खम्बे और 6 स्पेन बह गए तथा अन्य असुरक्षित हो गए जिन्हें मरम्मत या बदलने की आवश्यकता है ।
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों एवं उपभोक्ताओं को सुरक्षित और समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने को प्राथमिकता देती है । पुल सं0 32 के क्षतिग्रस्त भाग और रेलपथ की मरम्मत/पुनर्निर्माण की योजना बनाई गई है जिसे शीघ्र ही कम-से-कम समय में पूरा किया जाएगा ।
इस बीच रेल उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए इस रेलपथ के अप्रभावित भाग में रेल सेवाएं फिर से शुरू किए जाने की योजना है । पठानकोट-डलहौजी रोड और नूरपुर रोड-जोगिन्दर नगर के बीच भी रेल सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी । राज्य प्राधिकारियों के साथ परामर्श करके कुछ सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई जा रही है । रेल सेवाओं के चरणबद्ध और सैक्शनवार परिचालन की समय-सारणी नियत अवधि में सूचित की जाएगी ।
माननीय रेल मंत्री ने रेल सेवाओं की बहाली और पुल सं0 32 की मरम्मत/पुनर्निर्माण के लिए बनाई गई कार्य-योजना पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की और सेवाओं को शीघ्रातिशीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।