अंशुमन मल्होत्रा__ बग्गी
बल्ह क्षेत्र की पंचायत चंडयाल में सिथित अम्बिका माता मंदिर में 53 वां भगवती जागरण का आयोजन बुधवार 31 अगस्त को किया जा रहा है। जिसमें हिमाचल की मशहूर लोक गायिका नीरू चांदनी अपनी मधुर आवाज से महामायां की महिमा का गुणगान करेगी।
माता अम्बिका महामायां के पुजारी मोहन लाल ने कहा की 31 अगस्त बुधवार को दोपहर बाद भंडारा शुरू कर देर रात तक चलता रहेगा। वहीं इसी दिन रात को 8 बजे महामायां के भजनों के माध्यम से पुरी रात भर भगवती का जागरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जागरण के दौरान विभिन्न प्रकार की सुन्दर सुन्दर झांकियां भी निकाली जाएगी। पुजारी मोहन लाल ने मां के सभी भक्तों से आग्रह किया कि समयानुसार मंदिर परिसर में पहुंचकर भंडारा ग्रहण करें।और नीरू चांदनी व उनके सहयोगियों की मधुर आवाज में भजनों का भरपूर आनंद प्राप्त करें।