राजीव बहल जोगिंदर नगर
गुरुकुल पब्लिक स्कूल झलवान में स्पोर्ट्स डे बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में बैडमिंटन प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें कि चारों सदनों ने भाग लिया यह प्रतिस्पर्धा दो वर्गों में बांटी गई थी।
सीनियर वर्ग और जूनियर वर्ग सीनियर वर्ग में दीक्षित, वरुण, अंकित, गीतानंद, सेजल, लक्षिता, शिवम, मोनिका, बिलाल, मिर्णल, अंकित, अनिकेत और सुभम ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में हर्षित, अपेक्षा, कृतिका, अक्षिता, शुभम, शिवांश, सुजल, शिवांश, नितिन, आदर्श और यथार्थ ने भाग लिया।
जूनियर वर्ग में लड़कियों का फाइनल मुकाबला अपेक्षा और अक्षिता के बीच में हुआ जिसको की अक्षिता ने 21-12 से जीत लिया वहीं लड़कों का फाइनल मुकाबला हर्षित और यथार्थ के बीच में हुआ जिसको की हर्षित ने 21-18 से जीता सीनियर वर्ग के मुकाबला वरुण और अंकित के बीच में हुआ
जिसको हारमनी हाउस के अंकित ने 21-16 से जीता लड़कियों के फाइनल में ग्लोरी हाउस की सुहानी ने अपेक्षा को हरा कर जीत हासिल की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने खेल दिवस क्यूं मनाया जाता है और हॉकी सम्राट मेजर ध्यान चंद की जीवनी पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को बताया की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी जीवन में विशेष महत्व है।