एनएसयूआई ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से की मांग
रोहित कौशल सुन्दरनगर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग को मुख्यमंत्री द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है । इसी बीच अब एचपीयू शिमला व एसपीयू मंडी में हुई भर्तियों की जांच की मांग भी तेज हो गई है । एनएसयूआई एमएलएसएम कॉलेज इकाई ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को सस्पेंड करने के मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत किया है तथा एचपीयू व एसपीयू में हुई भर्तियों की जांच की मांग की है ।
![]()
एनएसयूआई के कैंपस महासचिव अनित जसवाल ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के समय एचपीयू और एसपीयू में हुई भर्तियों में फर्जीवाड़ा हुआ है और केवल आरएसएस और भाजपा की विचारधारा से संबंध रखने वाले व्यक्तियों को ही विश्वविद्यालयों में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है । विश्विद्यालय में हुई भर्तियों से भाई भतीजावाद हुआ है तथा सभी पदों पर केवल राजनीतिक संरक्षण वाले व्यक्तियों को ही नियुक्त किया गया है जो कि पूर्ण रूप से गलत है । उन्होंने मांग की है कि इन भर्तियों की जल्द से जल्द जांच की जाए ताकि विश्वविद्यालयों में पारदर्शिता बनी रहे ।

